हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन — वीर कारसेवकों को दी गई श्रद्धांजलि

श्रावस्ती।राम जन्मभूमि आंदोलन के इतिहास में 30 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर 1990 का दिन अमर है। इन तिथियों पर अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने गोलियां चलवाई थीं, जिसमें कोठारी बंधु सहित हजारों कारसेवक प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हुतात्मा हो गए थे। उन्हीं वीरों की पावन स्मृति में प्रत्येक वर्ष 2 नवम्बर को बलिदान दिवस (हुतात्मा दिवस) के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में अवध प्रांत के श्रावस्ती जिले में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अस्पताल भिनगा में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं सनातनी बंधु उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा भाव से रक्तदान कर हुतात्मा कारसेवकों को नमन किया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग मंत्री अजय जायसवाल जी, जिला कार्याध्यक्ष रघुपति पांडे जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार रिजवानी जी, जिला उपाध्यक्ष विशंभर श्रीवास्तव जी, जिला संयोजक राजेश सोनी जी, जिला सुरक्षा प्रमुख अंशुल पांडे जी, जिला समरसता प्रमुख हरीश जायसवाल जी, जिला पदाधिकारी आशीष आर्य जी, तथा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता जी सहित अन्य अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में दिए गए इन बलिदानों को कोई भुला नहीं सकता। इन वीरों के त्याग और आस्था ने ही आज श्रीराम मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त किया। ऐसे हुतात्मा कारसेवक सदा-सदा के लिए हमारे हृदयों में अमर रहेंगे।
रक्तदान के बाद कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए —
“न भूले हैं, न भूलेंगे!
रक्तदान करने वाले थे जिला संयोजक बजरंग दल राजेश सोनी जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल अंशुल कुमार पाण्डेय
जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार रिजवानी जिला समरसता प्रमुख हरीश जयसवाल नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता आशीष आजाद एवं भारी संख्या में लोग मौजूद रहे
































