मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत -नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन* *परिवार परामर्श केंद्र बलरामपुर में 03 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण*

11
Advertisement

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन एवं *अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में, *मिशन शक्ति 5.0* के तहत *पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र* में पारिवारिक विवाद संबंधी पत्रावलियों पर बैठक आयोजित की गई।

परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत मामलों में सक्रिय मध्यस्थता से *पति-पत्नी एवं परिजनों के मध्य आपसी सुलह एवं समझौता* कराकर *03 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण* किया गया। दोनों पक्षों ने आपसी मतभेद समाप्त करते हुए यह सहमति व्यक्त की कि अब वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेमपूर्वक एक साथ जीवन यापन करेंगे। परामर्शदाताओं द्वारा दोनों पक्षों को यह सलाह दी गई कि वे अपने बड़ों का सम्मान करें एवं जीवन की नई शुरुआत परस्पर समझ और सहयोग से करें।
पारिवारिक विवाद निस्तारण में परामर्शदाता *अरुण कुमार यादव*, *देवतादीन दूबे, वंदना मिश्रा, तनवीर जहां* व *महिला थाना प्रभारी पूनम यादव* तथा *महिला कां0 ज्योति, पूजा व ज्योति* का विशेष योगदान रहा।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने रात्रि में संयुक्त जिला चिकित्सालय में बने रैन-बसेरे का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

*निस्तारित पत्रावलियाँ:-*
1. सूफिया खातुन बनाम रज्जब अली थाना गैड़ास बुजुर्ग
2. नीलम गुप्ता बनाम हरीश गुप्ता थाना को0 उतरौला
3. पूजा सोनी बनाम दिपू सोनी थाना ललिया

*परिवारिक सौहार्द व नारी सम्मान की दिशा में बलरामपुर पुलिस की सराहनीय पहल।*

Advertisement