बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न निर्देश दिए गए—
मूर्ति विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मेला व्यवस्था हेतु स्पष्ट जिम्मेदारी तय कर भीड़-प्रबंधन, बैरिकेडिंग, व पैदल गश्त की व्यवस्था की जाए।
प्रत्येक मूर्ति-वार ड्यूटी निर्धारित की जाए ताकि विसर्जन यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके ।
ट्रैफिक डायवर्जन योजना प्रभावी ढंग से लागू की जाए तथा आमजन को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सुलतानपुर पुलिस द्वारा शांति, सौहार्द एवं यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे जनपद में दुर्गा पूजा एवं मूर्ति विसर्जन का पर्व सकुशल सम्पन्न हो सके। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी को0नगर तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।*