सिद्धार्थनगर: एक लाख भारतीय करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार..अलीगढ़वा बॉर्डर पर कार्रवाई, तलाशी में पकड़ा गया

19
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु पुलिस और एसएसबी अलीगढ़वा की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को तस्करी विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी बरामद की। युवक को कस्टम अधिनियम की धारा 11 उपधारा 7(1) C के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: पराली जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के पर्यवेक्षण में की गई। कपिलवस्तु थाना प्रभारी विपिन प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने अलीगढ़वा बॉर्डर पर यह सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद शमी के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र के परसा मदरहना गांव का निवासी है।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत: तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त संदिग्ध परिस्थितियों में बॉर्डर पर पहुंचा था, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 1,00,000 रुपये की भारतीय करेंसी मिली। इस गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में एसएसबी अलीगढ़वा के उपनिरीक्षक पी.के. गंगटे, थाना कपिलवस्तु के उपनिरीक्षक सुमेर यादव और हेड कांस्टेबल उपेंद्र प्रजापति शामिल थे।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर पुलिस ने 31 फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया अभियान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अलीगढ़वा बॉर्डर पर मिली यह सफलता इसी अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि तस्करी करने वाले गिरोहों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Advertisement