*थाना गोसाईगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा श्रीमती केवला देवी बालिका शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारी बहार जासापारा में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत जागरूक किया गया ।*

10
Advertisement

 

 

 

 

मिशन शक्ति फेज 05 के तहत ग्राम जासापारा के श्रीमती केवला देवी बालिका शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीबहार जासापारा में मिशन शक्ति प्रभारी महोदय श्री अखिलेश सिंह si श्री दयाराम मिश्रा Hc उषा सोनी cm रिंकू गुप्ता व चौकी के कर्मचारियों द्वारा में मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिला छात्राओं को कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजन ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,सुकन्या समृद्धि योजना व हेल्पलाइन नंबर 1090,1930,181,1098, आदि तथा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा निडर होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया।

यहां भी पढ़े:  *कोतवाली कादीपुर जनपद सुलतानपुर द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।*

 

Advertisement