62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के जवानों ने किया फायर फाइटिंग का अभ्यास।

28
Advertisement

 

 

 

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के दिशा-निर्देशन में वाहिनी मुख्यालय भिनगा सहित सभी सीमा चौकियों पर जवानों द्वारा फायर फाइटिंग का अभ्यास कराया गया।इस अभ्यास का उद्देश्य जवानों को आकस्मिक अग्निकांड की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रशिक्षित करना था। इस दौरान जवानों को अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग, प्राथमिक सुरक्षा उपायों तथा आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई। कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने बताया कि ऐसे अभ्यासों से जवानों की कार्यकुशलता बढ़ती है और वे सीमावर्ती क्षेत्र सहित अपने आवासीय परिसरों में भी अग्नि सुरक्षा के प्रति अधिक सजग रहते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जवानों से समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास करते रहने की निर्देशित किया।अभ्यास में वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवान सक्रिय रूप से शामिल रहे।

यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्ति विसर्जन का लिया जायजा ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश ।
Advertisement