श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई तथा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु दिए गए आदेश-निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई में सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणी करने तथा धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी शाहपुर कठौतिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती*को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा फर्जी/फेक तस्वीर बनाकर अश्लील संदेश लिखकर पोस्ट किया गया था, जो समाज में आक्रोश एवं नफरत फैलाने वाला था। उक्त प्रकरण में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 206/2025 धारा 196(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त द्वारा विवेचना में सहयोग न करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 04.10.2025 को हिरासत पुलिस लेकर माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट जमुनहा के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताशिवम तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी शाहपुर कठौतिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
शाहपुर कठौतिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी टीम-
01. थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
02. उ0नि0 उमेश वर्मा
03. का0 संजीव भारती