मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ जागरूकता बैठक

10
Advertisement

 

 

श्रावस्ती।थाना इकौना पर अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों,क्षेत्र की महिलाओं एवं सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका व उसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी का सीयूजी नंबर उपलब्ध कराया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं व बालिकाएं त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। इस कड़ी में आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे सीधे समाज से जुड़ी होती हैं और गांव-गांव तक जानकारी पहुंचा सकती हैं। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान तथा प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना अखिलेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रतिभागियों ने भी मिशन शक्ति के संबंध में अपने विचार साझा किए और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

यहां भी पढ़े:  राहुल गांधी पर जमकर बरसे किरेन रिजिजू, बोले- भारत विरोधी बयान देने वाले पहले नेता हैं
Advertisement