श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के मार्गदर्शन में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र, श्रावस्ती में शनिवार को आयोजित बैठक में 03 बिखरते परिवारों को परामर्श व संवाद के माध्यम से फिर से जोड़ा गया। आपसी विवादों और मतभेदों को समझदारी व विश्वास के साथ सुलझाते हुए पति-पत्नी के बीच नई शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हुआ। बैठक में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उ0नि0 शिवशरण गौड़, महिला आरक्षी नीतू कुशवाहा, महिला आरक्षी ऋचा शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन जहां, सोहनलाल मिश्रा, दीनानाथ गुप्ता संभ्रांत व्यक्ति भिनगा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विभाकर शुक्ला ने दोनों पक्षों की बातें धैर्यपूर्वक सुनकर सकारात्मक वार्ता कराई। इसके फलस्वरूप आपसी विश्वास और अपनापन लौट आया तथा रिश्तों में मधुरता स्थापित हुई। सुलह के उपरांत दंपतियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नए रिश्ते की शुरुआत की। पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर संपर्क बनाए रखा जाएगा ताकि इस सुलह को स्थायी रूप से सफल बनाया जा सके और परिवारों को सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
सुलह समझौता विवरण
1*- वादी- रुकैया पुत्री तैयब अली निवासी ग्राम माजरे, ग्राम एक घरवा, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी- नसीमुद्दीन पुत्र मंजूर अली निवासी ग्राम घोरमा परसिया, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती
2*-वादी- अंजनी देवी पुत्री राम फेरन पत्नी पवन कुमार निवासी ग्राम घैसरा, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी- पवन कुमार पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम अमवा प्रहलादा, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती
3*- *वादी राबिया पत्नी रमजान अली निवासी ग्राम गणेशपुर शिकारी चौड़ा, थाना मल्हीपुर, जनपद श्रावस्ती
प्रतिवादी रमजान अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी ग्राम गणेशपुर शिकारी चौड़ा, थाना मल्हीपुर, जनपद श्रावस्ती