जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

18
Advertisement

 

 

 

जिलाधिकारी ने 02 प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही कराया निस्तारण

 

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 02 शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थिनी अमिता मौजा परसिया राजा विकास खण्ड सिरसिया के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लाभ दिलाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर पात्रता के आधार पर जांच कर अग्रेतर कार्यवाही का निर्देश दिया।इसके अलावा तहसील दिवस में ग्राम हेमपुर तहसील भिनगा के कई फरियादियों द्वारा प्राथना पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रार्थी अनुसूचित जाति से आता है तथा मजदूरी पेशा के व्यक्ति है। प्रार्थीगण आराजी गाटा संख्या 1331 रकबा 0.227 हे0 स्थित मौजा हेमपुर परगना तहसील भिनगा के संक्रमणीय भूमिधर के काश्तकार है। प्रार्थी की आराजी उक्त पक्की सड़क पर स्थित है, जो काफी कीमती भूमि है। जिस पर विपक्षीगणों द्वारा बिना किसी अधिकार के कब्जा करके मकान बनाने की कुचेष्ठा कर रहे। उन्होने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायी कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर विपक्षीगणों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के आराजी पर कब्जा रोकने की कृपा करें। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार भिनगा एवं थानाध्यक्ष सिरसिया को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण में मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 08 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 01 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील इकौना में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी एवं सिरसिया सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  दस दिवसीय यू०पी० ट्रेड शो स्वदेशी मेला में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन हो रहा है आयोजन
Advertisement