विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देगी MP सरकार

5
News Desk
Advertisement

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की सदस्य क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता।

यहां भी पढ़े:  मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग की ने जनसुनवाई कर सुनी महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याएं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं हमारी राज्य की बेटी और देश की बेटियों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने कल रात क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया।’ उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां उसी तरह आगे बढ़ रही हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  नवरात्रि की महाअष्टमी आज; मां महागौरी की ऐसे करें विशेष पूजा, जानें पूजन विधि, मंत्र और महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ भी महिला विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। मैं क्रांति को बधाई देना चाहता हूं और राज्य सरकार की ओर से छतरपुर की बेटी क्रांति को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करता हूं।’ बुंदेलखंड के छतरपुर के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता, बलरामपुर पुलिस
Advertisement