अपर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली* *विभिन्न शाखाओ व रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन*

8
Advertisement

*अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम* द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक *परेड की सलामी ली गई।*
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को *शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने हेतु प्रेरित करते हुए सामूहिक दौड़ लगवाई गई*। साथ ही *अनुशासन, एकरूपता, और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया गया*।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर: एक लाख भारतीय करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार..अलीगढ़वा बॉर्डर पर कार्रवाई, तलाशी में पकड़ा गया

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
*RTC (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षुओं को कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, और पुलिस सेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।*

यहां भी पढ़े:  62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा ने फुटबॉल मैच में 15-2 से शानदार जीत दर्ज की

*बैरकों* में मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया गया। *उच्च गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने तथा परिसर में स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।*

*आदेश कक्ष में रजिस्टरों की जांच की गई* और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और नागरिकों की सुरक्षा व सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कर्मियों को समयबद्धता और कार्यकुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी गई।

यहां भी पढ़े:   रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने यूएई से मिले चीन हाथियारों से किया कत्लेआम…..2,000 से अधिक निहत्थे नागरिकों की हत्या 

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, प्रभारी आरटीसी व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Advertisement