अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि सर्किल इकौना के थानो का किया गया अर्दली रूम* *लंबित विवेचनाओं एवं महिला/साइबर अपराधों की गहन समीक्षा*

6
Advertisement

*अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम* द्वारा *इकौना सर्किल के थाना इकौना, थाना गिलौला, थाना नवीन मॉडर्न, थाना सोनवा* के थाना प्रभारीगण व विवेचकगण के साथ अर्दली रूम आयोजित किया गया।

अर्दली रूम के दौरान लंबित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों की प्रगति का विस्तारपूर्वक परीक्षण किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित विवेचकगण को निर्देश दिया गया कि सभी मामलों का शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे न्याय प्रक्रिया को गति मिले और आमजन को समयबद्ध न्याय मिल सके।

यहां भी पढ़े:  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर सिद्धिविनायक स्टेशन तक, भाजपा कर रही पहचान का सौदा: कांग्रेस नेता सचिन सावंत

विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई। जिन अभियोगों में अपहृत/अपहृता की बरामदगी शेष है, उसमें तत्काल प्रभाव से बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त गैंगेस्टर अधिनियम व गुण्डा अधिनियम के प्रकरणों, धारा 14(1) गैंगेस्टर अधिनियम में की गई कार्यवाही, तथा *पोर्टल पर प्राप्त साइबर फ्रॉड की शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा की गई।*
साथ ही जनमानस को साइबर अपराधों से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

यहां भी पढ़े:  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रावस्ती पुलिस ने श्रद्धासुमन अर्पित कर लिया आदर्शों पर चलने का संकल्प

ऑनलाइन प्राप्त प्रार्थना-पत्रों की स्थिति, *ऑपरेशन क्लीन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र* के अंतर्गत संचालित अभियानों की समीक्षा की गई, तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं वांछित/वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किए गए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी इकौना श्री भरत पासवान सहित सम्बंधित थाना प्रभारी एवं विवेचकगण उपस्थित रहे।

Advertisement