रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।
महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र से मानवता को तार-तार कर देने वाला एक बेरहमी भरा वीडियो सामने आया है। मोबाइल चोरी के मामूली आरोप में कुछ युवकों ने एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालिबानी सज़ा दी है। यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक नाबालिग को जबरन एक पेड़ से उल्टा लटकाए हुए हैं और उससे कथित तौर पर मोबाइल चोरी के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। चोरी के शक में उसे अमानवीय तरीके से दंडित किया जा रहा है। इस बर्बर सज़ा को देखकर लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई। घुघली थाना प्रभारी गौरव सिंह ने घटना की जानकारी मिलने की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही एक हैरान करने वाला बयान भी दिया।
> थाना प्रभारी ने कहा: “वीडियो में दिख रहा बच्चा गांव का एक आदतन चोर बताया जा रहा है। उस पर 20 से अधिक चोरी की घटनाओं का आरोप है। लोग उसकी कम उम्र देखकर उसे बार-बार माफ़ कर देते थे। फिर भी, इस तरह की तालिबानी सज़ा देना पूरी तरह से ग़लत है।”
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम से लौटने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सवाल यह है: क्या किसी भी अपराध की सज़ा क़ानून को अपने हाथ में लेकर इस तरह क्रूरता से दी जा सकती है? पुलिस का बयान भले ही बच्चे के कथित इतिहास की ओर इशारा करता हो, लेकिन क़ानून हाथ में लेने वाले इन युवकों पर कार्रवाई कब होगी, यह देखना बाकी है।
































