श्रावस्ती। आज जनसुनवाई के दौरान दिकौली श्रावस्ती से दिव्यांग फरियादी कुलदीप कुमार अपनी पीड़ा लेकर जिलाधिकारी के पास आये। कुलदीप दोनों आंखों से दिव्यांग हैं और राजकीय इंटर कालेज विशुनापुर श्रावस्ती में कक्षा दस के विद्यार्थी हैं। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने उनकी समस्या को सुना और उन्हें तत्काल रेडक्रॉस के माध्यम से चलने के लिए सुगम्य केन एवं कंबल देने के निर्देश दिए। साथ ही समाज कल्याण विभाग को उनको शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को दिव्यांग छात्रों के मिलने वाले स्पेशल ग्रांट प्रदान करने के निर्देश दिए। 
सुगम्य केन पाकर कुलदीप कुमार ने बताया कि उनकी सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उसके निराकरण के प्रयास किए गये इस हेतु जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। सुगम्य केन के माध्यम से उनके दैनिक जीवन में आवागमन में बहुत सहायता मिलेगी साथ ही कंबल शीतलहर में मुझे ठंड से बचायेगा। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इन उपकरणों को हम खरीद नही सकते थे, आज यह उपकरण और कंबल पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

































