रुधौली। नगर पंचायत रुधौली के दीन दयाल नगर वार्ड में बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। शौचालय में चारों ओर अव्यवस्था का आलम है—कहीं पानी की टंकी टूटकर लटक रही है, तो कहीं घास-फूस उग आने से लोगों का अंदर जाना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी और देखरेख के अभाव में यह शौचालय स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।




स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से शौचालय की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके कारण इसकी हालत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन की खामोशी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
वार्ड के सभासद अनिल मौर्या ने बताया कि मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी गई है और जल्द ही शौचालय को दुुरुस्त कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो वार्ड के सैकड़ों लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
स्थानीय लोग अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द कार्रवाई होगी और सामुदायिक शौचालय फिर से उपयोगी बन सकेगा।





























