*घटना का संक्षिप्त विवरण* – वादी इम्तियाज अली द्वारा थाना गौरा चौराहा पर एक अदद तहरीर दिया कि बकाया पैसे मांगने पर विपक्षी राजकुमार पुत्र रामतेज नि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा मुझको धारदार हथियार से जान से मारने कि नियत से गले में गम्भीर चोट पहुँचाई गई है जिसके सम्बन्ध में थाना गौरा चौराहा पर दिनांक 02.01.2026 को मु0अ0सं0- 001/2026 धारा- 109(1)/351(3)/352 बीएनएस0 बनाम राजकुमार पुत्र रामतेज नि0 व थाना चौरा चौराहा जनपद बलरामपुर पंजीकृत किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री हरीश सिंह के कुशल नेतृत्व में –
थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर भुसैलवा पुल थाना गौरा चौराहा के पास से घटना में नामित वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामतेज नि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को मु0अ0सं0- 001/2026 धारा- 109(1)/351(3)/352 बीएनएस0 व बढोत्तरी धारा 4/25 आर्म एक्ट के जुर्म में गिरफ्तार किया गया व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
**गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण **
राजकुमार पुत्र रामतेज नि0 व थाना चौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 श्री राजेश कुमार गुप्ता
2.हे0का0 शफात अली उस्मानी
3.हे0का0 झिनकू यादव
4.का0 कमलेश कुमार

































