*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डा0 श्री जितेन्द्र कुमार* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना को0 गैंसडी के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 05.10.25 को थाना कोतवाली गैसड़ी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 78/2025 धारा 137(2)/64(2)(M)/65(1) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कलीम मिस्त्री पुत्र नजर मोहम्मद निवासी साथी थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
कलीम मिस्त्री पुत्र नजर मोहम्मद निवासी साथी थाना कोतवाली गैसड़ी जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तारकर्ता टीम –*
थानाध्यक्ष दुर्विजय
कां0 राहुल वर्मा
कां0 राजेश कुमार