थाना हर्रैया पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

20
Advertisement

 

 

 

 

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री डी0के0 श्रीवास्तव* के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री हरीश सिंह थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व-

 

यहां भी पढ़े:  जनपद के समस्त सर्किलों में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम एवं चेकिंग अभियान*

आज दिनांक 05.10.25 को थाना हर्रैया पुलिस व मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/2025 धारा 65(1), 351(3) बीएनएस व 5J(ii)/6, 5L/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त निब्बर उर्फ बग्घे पुत्र मो0 शफी निवासी ग्राम हरिहरपुर मौजा गनेशपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

यहां भी पढ़े:  कफ सिरप से मासूमों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, जनहित याचिका पर कल होगी सुनवाई

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*

1.निब्बर उर्फ बग्घे पुत्र मो0 शफी निवासी ग्राम हरिहरपुर मौजा गनेशपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर

 

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*

व0उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी

उ0नि0 श्री मनोज कुमार सिंह

हे0का0 अभिमन्यु यादव (एन्टीरोमियो टीम)

का0 संजय गुप्ता (एन्टीरोमियो टीम)

म0का0 पूजा पासवान (एन्टीरोमियो टीम)

यहां भी पढ़े:  *थाना महराजगंज तराई पुलिस द्वारा शराब के ठेको के आस पास चेकिंग कर सार्वजनिक स्थानों पर व सड़क के किनारे शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 292 बी0एन0एस0 के तहत 19 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

 

 

Advertisement