*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री हरीश सिंह के कुशल नेतृत्व में-
थाना हर्रैय्या पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.09.2025 को 03 वारंटी अभियुक्त
1. एनसीआर न0- 53/07 धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित वारंटी सटले पुत्र छेदी नि0 ग्राम भुजेहरा थाना हरैया जनपद बलरामपुर
2. एनसीआर न0- 53/07 धारा 323, 504 भादवि से सम्बन्धित वारंटी छेदी पुत्र मौज अली नि0 ग्राम भुजेहरा थाना हरैया जनपद बलरामपुर
3. NCR 70/07 धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त ननकऊ पुत्र बुधई यादव नि0 सिसहनिया थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
1. उ0नि0 जयहिन्द यादव
2. उ0नि0 हरीश शुक्ला
3. हे0का0 अखिलेश यादव
4. का0 अजय कुमार