श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के नेतृत्व में एसएसबी अकादमी भोपाल से आए हुए 8 नव प्रशिक्षु सहायक कमान्डेंटों को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकी सुईया, भरथा, हाकिमपुरवा और तरुस्मा का भ्रमण कराया गया।भ्रमण के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को सीमा प्रबंधन, गश्त प्रणाली (Patrolling), सीमा स्तंभों की देखरेख, नाका संचालन, चेकपोस्ट कार्यप्रणाली, नागरिक कल्याण कार्यक्रम (Civic Action Programme) तथा नो मैन्स लैंड (No Man’s Land) से संबंधित विभिन्न प्रचालन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कमान्डेंट वरुण ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्य करते समय स्थानीय जनसमुदाय से समन्वय बनाए रखने, खुफिया तंत्र को सुदृढ़ करने और सीमा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के महत्व पर बल दिया।
62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा का यह कार्यक्रम प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवहारिक प्रशिक्षण अनुभव सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें सीमा सुरक्षा के विभिन्न आयामों को नजदीक से समझने का अवसर प्राप्त हुआ।































