62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के द्वारा सीमावर्ती ग्रामीण महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण एवं युवाओं के लिए इलेक्ट्रिशियन कोर्स का शुभारंभ साथ ही मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन

16
Advertisement

 

 

 

श्रावस्ती। अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के नेतृत्व में सीमावर्ती ग्रामीणों के आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के लिए 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण तथा बेरोजगार युवाओं के लिए 15 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन कोर्स का शुभारंभ माननीय विधायक भिनगा श्रीमती इन्द्राणी वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया।इसके साथ ही सीमावर्ती ग्रामीणों के स्वास्थ्य कल्याण हेतु निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर एसएसबी अकादमी भोपाल से नव प्रशिक्षु 8 सहायक कमान्डेंट भी उपस्थित रहे, जिन्होंने एसएसबी द्वारा संचालित सीमावर्ती कल्याण कार्यक्रमों को नजदीक से देखा और समझा।कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी, जवान तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।

यहां भी पढ़े:  हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन की कार्यवाही शुरू।

माननीय विधायक श्रीमती इन्द्राणी वर्मा ने एसएसबी के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि “एसएसबी न केवल सीमाओं की सुरक्षा कर रही है, बल्कि सीमावर्ती समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने बताया कि 62वीं वाहिनी का उद्देश्य केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण विकास, कौशल प्रशिक्षण और जनकल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से सीमावर्ती समाज के समग्र विकास में योगदान देना है।

यहां भी पढ़े:  थाना को0 गैसड़ी पुलिस द्वारा शराब के ठेको के आस पास चेकिंग कर सार्वजनिक स्थानों पर व सड़क के किनारे शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 292 बी0एन0एस0 के तहत 13 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*
Advertisement