श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई के दौरान 04 भूमि विवाद, 10 मारपीट और 06 अन्य से संबंधित कुल 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर विचार कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान, थाना गिलौला में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें वादिनी ने बताया कि विपक्षी गणेश निवासी शाहपुर बरा थाना गिलौला द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण 7 वर्षीय नाबालिग लड़की को गंभीर चोट पहुंची। साथ ही, वादिनी ने आरोप लगाया कि विपक्षी वादिनी के कहने पर झगड़ा कर रहा था और वादिनी के साथ मारपीट और धमकी दी।
साथ ही, प्रार्थी अखिलेश, थाना मल्हीपुर निवासी भलुहिया दाखिला जोगिया ने शिकायत की से शिवम ऑटो सेल्स से मोटर साइकिल खरीदने तथा रुपया देने के बावजूद भी वैध रसीद नहीं दी गई ।इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने शिवम ऑटो सेल्स के संचालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के निर्देशित किया गया।