श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में जनपद में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा बीते 12 घंटे में प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।इस विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सतत अभियान चलाकर 12 घंटे के भीतर 43 वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। उक्त वारंटियों के विरुद्ध मा0 न्यायालय JM, CJM, ACJM, ASJ/FTC, SPL POCSO, SC/ST आदि न्यायालयों द्वारा वारंट जारी किए गए थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मारपीट, चोरी, SC/ST एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा अधिनियम, NDPS एक्ट, DP एक्ट आदि अपराधों में वांछित थे। थानावार विवरण निम्नवत है–
थाना को0 भिनगा – (कुल 14 वारंटी)
थाना सिरसिया – (कुल 04 वारंटी)
थाना मल्हीपुर – (कुल 03 वारंटी)
थाना हरदत्तनगर गिरंट – (कुल 04 वारंटी)
थाना सोनवा – (कुल 04 वारंटी)
थाना गिलौला – (कुल 07 वारंटी)
थाना इकौना – (कुल 02 वारंटी)
थाना NMPT श्रावस्ती – (कुल 05 वारंटी) सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।