श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि शासन द्वारा वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किये गये हैं, जिनमें प्रस्तर-2 (।।) निर्बन्धित अवकाशों की सूची के क्रमांक 25 पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया था। उक्त के क्रम में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 04-10-2025 के द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
शासन के उपर्युक्त निर्णय के अनुपालन में जनपद श्रावस्ती के समस्त शासकीय कार्यालयों, राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों तथा निगम/स्वायत्तशासी संस्थाओं के कार्यालयों में दिनांक 07 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अधीन नहीं होगा।































