किचन में खाना बना रही महिला पर हमला: बेहोश कर लूटे जेवरात, महराजगंज में सनसनी

2121
Advertisement

रिपोर्ट: हेमंत कुमार दुबे।

महराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पचमा (केवटानी टोला) में रविवार बीती रात एक घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में अकेली खाना बना रही एक महिला पर हमला कर उसे बेहोश कर दिया गया और उसके शरीर पर पहने सभी जेवरात लूट लिए गए। इस दुस्साहसिक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रविवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे की है। विजय प्रताप पांडेय के घर में उस समय केवल उनके ससुर और बहू मौजूद थे। विजय प्रताप पांडेय का बेटा अपनी माँ को दवा दिलाने के लिए गोरखपुर गया हुआ था। ससुर विजय प्रताप पांडेय घर के बाहर के कमरे में बैठकर पत्नी और बेटे का इंतजार कर रहे थे, जबकि बहू किचन में खाना बना रही थी। रात लगभग 8:00 बजे जब विजय प्रताप पांडेय की पत्नी और बेटा सूर्य प्रकाश घर लौटे, तो उन्होंने अंदर जाकर देखा कि बहू किचन में बेहोश पड़ी है। उसके शरीर से मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी और पायल जैसे सभी जेवरात गायब थे। किचन के बगल की खिड़की का दरवाजा भी खुला मिला, जिससे आशंका है कि बदमाश उसी रास्ते से घर में घुसे थे।

यहां भी पढ़े:  अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत कस्बा उतरौला में आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*

बेहोशी के बाद आया होश, महिला ने बताई आपबीती

परिजनों ने तुरंत एक निजी गाड़ी से बेहोश पड़ी महिला को महराजगंज स्थित KMC हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कुछ समय बाद जब महिला को होश आया, तो उसने बताया कि दो लोग पीछे से आए और उन्होंने उसका सिर किचन की दीवार में लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके आगे उसे कुछ याद नहीं है।

यहां भी पढ़े:  अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ महोदय द्वारा मूर्ति विसर्जन एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सुलतानपुर पुलिस के साथ गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-*

पुलिस ने दिया जाँच का आश्वासन

घटना के संदर्भ में निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि परिवार की ओर से तहरीर (शिकायत) मिलते ही मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement