पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान

8
पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान
Advertisement

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान दर्ज किया गया। इन 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं, जिनके नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे।

EVM खराबी से कई जगहों पर मतदान प्रभावित

राज्य के कई इलाकों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी की शिकायतें सामने आई हैं। वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334 और 335 पर मशीन खराब होने से लोगों ने ‘वोट चोर’ के नारे लगाए और हंगामा किया। दरभंगा के बूथ नंबर 153 और राघोपुर के एक बूथ पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान रोकना पड़ा। दानापुर, बख्तियारपुर और मधेपुरा के बूथों पर भी मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियां दर्ज की गईं, जिससे वोटिंग कुछ समय के लिए प्रभावित रही।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला सम्मान की रक्षा हेतु पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

लालू परिवार ने किया मतदान

पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने मतदान किया। राबड़ी देवी ने वोट डालने के बाद कहा, ‘मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है, तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों अपने बल पर चुनाव लड़ रहे हैं।’ इस दौरान लालू परिवार की मौजूदगी से बूथ पर रौनक रही और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

यहां भी पढ़े:  उपजिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामवलियों की तैयारी के सम्बन्ध में की गई बैठक

मुजफ्फरपुर में वोट बहिष्कार

मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में तीन बूथों (161, 162 और 170) पर ग्रामीणों ने सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर और जमालपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय शाम 5 बजे तक सीमित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने इन इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं हिरासत में 

यहां भी पढ़े:  सरकार को बड़ी राहत की उम्मीद! अगले दस साल में कर्ज का बोझ 10% तक घट सकता है

पहले चरण की 10 हॉट सीटों में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसी बीच बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये लोग वार्ड 16 के बूथ नंबर 226 से 232 के पास पर्चियां बांट रहे थे। वहीं फतुहा विधानसभा के हाजीपुर गांव में तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Advertisement