सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल का भव्य स्वागत: तहसील बनाने की मांग फिर उठी

4
Advertisement


रिपोर्ट:हेमन्त कुमार दुबे।

महराजगंज। गुरुवार को सिसवा विधायक और हाल ही में पंचायती राज समिति के सभापति मनोनीत हुए प्रेमसागर पटेल का ब्लॉक परिसर में शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और प्रतिनिधियों ने सिसवा को तहसील बनाने की चिर-लंबित मांग को एक बार फिर प्रमुखता से उठाया।अपने पहले आगमन पर, सभापति प्रेमसागर पटेल ने ब्लॉक परिसर में नवनिर्मित मनरेगा सेल का उद्घाटन किया। इस दौरान, जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) श्रेया मिश्रा और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक पटेल को सभापति बनने पर बधाई दी और सिसवा विकास खंड में निरंतर विकास कार्यों की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने इस मौके का लाभ उठाते हुए सिसवा को तहसील का दर्जा दिलाने के मुद्दे को विशेष रूप से उठाया, जिस पर वर्षों से विचार चल रहा है।
सभापति प्रेमसागर पटेल ने सिसवा विकास खंड में विकास कार्यों के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सिसवा को तहसील बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि प्रयास जारी हैं, और वह सिसवा विधानसभा के विकास के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी (BDO) अर्जुन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख कोदई निषाद, एडीओ पंचायत बलराम मौर्य, एपीओ सौरभ चौधरी, बृजेश पांडेय, कर्मवीर पटेल, नीरज सिंह, मीनाक्षी, राजन विश्वकर्मा, अरुण पटेल, संजय कुमार, तेजप्रताप सहित ब्लॉक के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  तहसील सदर बलरामपुर में आयोजित समाधान दिवस में सुनी गयी शिकायतकर्ताओं की शिकायतें-*
Advertisement