Bihar Voting Phase 1: पहले चरण में बिहार में मतदान का मेगा बूम… हर जिले में लाइनें लंबी, शाम 5 बजे ही टूटा 2020 का रिकॉर्ड

4
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार (06 नवंबर) को 121 सीटों पर मतदान जारी रहा। इस बार मतदाताओं का उत्साह इतना ज्यादा दिखा कि शाम 5 बजे तक ही वोटिंग ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले फेज में शाम 5 बजे तक राज्य में कुल 60.13% मतदान दर्ज किया गया, जो 2020 के चुनाव में इन 121 सीटों पर हुई 55.81% वोटिंग से अधिक है। वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान 56.9% रहा था।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत थाना कुड़वार पर छात्रा कुमारी नैन्सी शर्मा कक्षा 11 को एक दिवस का थाना प्रभारी बनाया गया

18 जिलों में दिखी भारी भागीदारी

पहले चरण की इन 121 सीटों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। आयोग की रिपोर्ट बताती है कि कई जिलों में मतदान का प्रतिशत उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्ज किया गया। बेगूसराय जिले ने इस बार बाजी मारते हुए 67.32% मतदान दर्ज किया, जो राज्यभर में सबसे अधिक रहा। इसके अलावा खगड़िया में 60.65%, गोपालगंज में 64.96%, दरभंगा में 58.38%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, भोजपुर में 53.24% और बक्सर में 55.10% वोटिंग हुई।

यहां भी पढ़े:  यूपीआईटीएस 2025* *वैश्विक बाजार तक मिली पहुंच तो उद्यमी बोले- थैंक्यू योगी जी*

इसी तरह मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, लखीसराय में 62.76%, वैशाली में 59.45%, शेखपुरा में 52.36%, समस्तीपुर में 66.65%, सहरसा में 62.65% और सारण में 60.90% मतदान दर्ज किया गया।

दोपहर 3 बजे तक की वोटिंग का विवरण

बेगूसराय – 59.82%

भोजपुर – 50.07%

बक्सर – 51.69%

दरभंगा – 51.75%

गोपालगंज – 58.17%

यहां भी पढ़े:  चीन से संबंध सुधारने की कोशिश, शी जिनपिंग से मुलाकात की उम्मीद

खगड़िया – 54.77%

लखीसराय – 57.39%

मधेपुरा – 55.96%

मुंगेर – 52.17%

मुजफ्फरपुर – 58.40%

नालंदा – 52.32%

पटना – 48.69%

सहरसा – 55.22%

समस्तीपुर – 56.35%

सारण – 54.60%

शेखपुरा – 49.37%

सीवान – 50.93%

वैशाली – 53.63%

पहले चरण की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग ने साफ कर दिया है कि इस बार बिहार में चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है और जनता बड़े बदलाव की उम्मीद के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंच रही है।

Advertisement