बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक बयान सामने आया है। उन्होंने बुर्का पहनकर मतदान करने वालों को लेकर कहा कि यदि किसी मतदाता पर संदेह हो, तो उसकी पहचान की जांच होनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘यह पाकिस्तान नहीं है जहाँ शरिया कानून चलता है, यहाँ संविधान का शासन है।’
गिरिराज सिंह बोले- ‘बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग बर्दाश्त नहीं’
नवादा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता आवश्यक है। अगर किसी बुर्का पहने महिला मतदाता पर संदेह हो, तो पहचान की पुष्टि के लिए चेहरा दिखाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया, ‘जब आधार कार्ड बनवाने या एयरपोर्ट पर जांच के समय चेहरा दिखाने में कोई आपत्ति नहीं होती, तो मतदान केंद्र पर क्यों?’
गिरिराज सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘भारत में संविधान सर्वोपरि है, यहाँ शरिया कानून नहीं चलता। पाकिस्तान में मंदिर तोड़े गए, लेकिन भारत में किसी की आस्था पर कभी रोक नहीं लगी। हमारे देश में हजारों मस्जिदें हैं, किसी को कोई दिक्कत नहीं। मगर कानून सबके लिए समान होना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर मतदान केंद्र तक कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, और हर वोटर को पहचान की प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए।
जंगलराज पर भी साधा निशाना
कट्टा वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘जब कोई बच्चा कहता है कि तेजस्वी भइया आएंगे, कट्टा सटाएंगे’, तो यह जंगलराज की निशानी है। बिहार को ऐसे दौर में वापस नहीं जाना चाहिए।

































