यातायात सुगम बनाने हेतु अतिक्रमण पर कार्रवाई* *रोड किनारे खड़े अवैध ठेला/रेहड़ी/वाहनों को हटाकर अतिक्रमण करने वालों को दी गई सख्त हिदायत*

7
Advertisement

जनपद में सड़क यातायात को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में आज दिनांक 07.01.2026 को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में *थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा कस्बा वीरगंज व साथ ही थाना गिलौला पुलिस द्वारा कस्बा गिलौला में* पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे लगाए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़े अवैध ठेला/वाहनों एवं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें।
दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि पुनः अतिक्रमण पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा आमजन से भी अपील की गई कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था में सहयोग करें।

यहां भी पढ़े:  भीषण आग से हिल गई फिलीपींस की राजधानी, जानें क्यों होती है आगजनी
Advertisement