*पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, गोंडा श्री अमित पाठक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रियान्वयन तथा अपहृत एवं गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी स्थिति व थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की गयी। कार्यों में लापरवाही करने पर थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जाँच किये जाने तथा मिशन शक्ति प्रभारी को निलम्बित करने के दिये निर्देश।*

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर विशेष अभियान चलाकर मिशन शक्ति की थानावार समीक्षा की जा रही है। तत्क्रम में आज दिनांक 07.01.2026 को थाना रानीपुर जनपद बहराइच तथा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
थाना रानीपुर की समीक्षा में मिशन शक्ति अभियान के तहत की गयी कार्यवाही में एण्टारोमियो डोजियर की कार्यवाही, एण्टीरोमियो की दैनिक कार्यवाही, महिला बीट रजिस्टर की मासिक प्रविष्टियाँ एवं निरोधात्मक कृत कार्यवाही अंसतोषजनक पायी गयी। जिस पर नाराजगी व्ययक्त करते हुए आईजी आईजी श्री अमित पाठक द्वारा थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी व मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा से अभियान के सम्बन्ध एवं उनके स्वयं के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी ली गयी। मिशन शक्ति प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा को मिशन शक्ति अभियान के कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी को थाने के कार्यों में शिथिलता बरतने एवं गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालिकाओं से सम्बन्धित अभियोगों व मिशन शक्ति से जुड़े प्रकरणों में पर्याप्त जानकारी ना होने पर उनके विरुद्ध प्रारंभिक जाँच के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत बेहतर कार्य करने पर थाना रानीपुर में ही नियुक्त महिला आरक्षी- गोल्डी त्रिपाठी को आईजी महोदय द्वारा 2000/ रुपये का नकद पुरस्कार देने के निर्देश दिये गये।

समीक्षा क्रम में थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर की मिशन शक्ति अभियान के तहत की गयी कार्यवाही अपेक्षानुरुप रही। इस दौरान आईजी श्री अमित पाठक द्वारा अभियान से जुड़ी विभिन्न कृत कार्यवाहियों का अवलोकन किया गया तथा निस्तारित प्रकरणों में लिये जाने वाले फीडबैक को और अधिक प्रभावशाली बनाये जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं की काउंसलिंग कार्यवाही को मिशन शक्ति SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुरुप किये जाने के निर्देश दिए।

*आईजी श्री अमित पाठक द्वारा कहा गया कि, “मिशन शक्ति अभियान एवं पुलिसिंग में थाना प्रभारी एवं अन्य किसी अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मिशन शक्ति अभियान केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं विश्वास की गारंटी है। इसमें संवेदनशीलता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए।”*

































