श्रावस्ती जिले में एक युवक का शव बीती रात्रि खेत में मिला है। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के बेलहा राघव गांव निवासी राजकुमार दुबे (35) की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दरअसल यह घटना बीते 6 अक्टूबर 2025 को सामने आई, जब राजकुमार के पिता निरहा दुबे ने पुलिस को उनके बेटे के अपहरण और संभावित हत्या की सूचना दी। सूचना मिलने पर नवीन मॉडर्न थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर गांव के बाहर एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति चोटिल अवस्था में मृत पाया गया। उसकी पहचान राजकुमार दुबे पुत्र निरहा दुबे, निवासी बेलहा राघव के रूप में हुई। वहीं इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर 6 व्यक्तियों को नामित किया गया है जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रात में ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का वैज्ञानिक परीक्षण कराया गया।
इस संबंध में नवीन मॉडर्न थाने में मु0अ0सं0 93/2025 धारा 191(2), 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने नामजद पांच अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले में आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।