रिपोर्ट:हेमंत कुमार दुबे।
महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरोहिया निवासी मनोज शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र भास्कर शर्मा 6 अक्टूबर 2025, सोमवार को शाम करीब 4 बजे घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। युवक के अचानक लापता हो जाने से परिजन बहुत परेशान हैं और उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। काफी खोजबीन के बावजूद, भास्कर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके कारण पूरा परिवार गहरे दुःख और बेचैनी में है।
*लापता युवक का हुलिया।*
लापता भास्कर शर्मा का शारीरिक रंग गेहुआं (सांवला) है और उसका कद दरमियाना (सामान्य) है। घर से निकलते समय उसने काले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की जींस पहन रखी थी।
*पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट।*
इस संबंध में निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि लापता युवक भास्कर शर्मा के पिता मनोज शर्मा की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने युवक की तलाश के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और हर संभावित जगह पर खोजबीन की जा रही है।