मण्डलायुक्त अयोध्या श्री राजेश कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा जिलाधिकारी श्री कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर सुलतानपुर जिले के थाना कोतवाली नगर व बल्दीराय तहसील के अंतर्गत विभिन्न मूर्ति विसर्जन स्थलों एवं मार्गों का गहन निरीक्षण किया गया।*
*निरीक्षण के दौरान कूरेभार, धनपतगंज, देहली बाजार, पारा बाजार, वल्लीपुर समेत नगर क्षेत्र में स्थित प्रमुख विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही, शाहगंज चौकी स्थित सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली और तैयारियों की भी समीक्षा की गई।*
*आयुक्त महोदय और पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया जाए। साथ ही, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक उपायों को लागू किया जाए।*
*पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. निगरानी के जरिए पूरे क्षेत्र की प्रभावी मॉनीटरिंग की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की घटना से त्वरित रूप से निपटा जा सके।*