मिशन शक्ति फेज 05 के तहत थाना गोसाईगंज, मिशन शक्ति प्रभारी श्री उ0नि0 श्री सुरेश चंद्र ,म0हे0का0 उषा सोनी ,म0का0 रिंकू गुप्ता व पीआरडी रमा पाल द्वारा कस्बा गौसाबाद में व ग्राम फतेहपुर संगत में पहुंच कर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन 1090,1076,1098,112,181,102,108 1930 आदि व योजनाओं के बारे में जैसे कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना ,बृद्धा पेन्सन योजना, विधवा पेंशन योजना, समूह सखी ,उज्ज्ज्ला
गैस कनेक्शन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि अब आपको डरने की जरूरत नहीं है आवश्यकता पड़ने पर बताई गई हेल्पलाइनों पर फोन कर सकती हो आपकी सहायता की जायेगी।