शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पादित करायें पी0सी0एस0 परीक्षा-जिलाधिकारी
श्रावस्ती,। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा(प्रा0) परीक्षा-2025 के शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पादित किये जाने हेतु सोमवार को सायंकाल जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, कोषाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा(प्रा0) परीक्षा-2025 का आयोजन 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में (प्रथम सत्र-पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 बजे एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 2ः30 से 4ः30 बजे तक जनपद के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जानी है। जिसमें श्री अलक्षेन्द्र इ0का0 भिनगा श्रावस्ती, लाल बहादुर शास्त्री इ0का0 वीरगंज जमुनहा श्रावस्ती, चौधरी रामबिहारी बुद्ध इंटर कालेज, गौरी शंकर टण्डन नेहरू स्मारक इ0का0 गिलौला एवं जगतजीत इ0का0 इकौना श्रावस्ती को केन्द्र बनाया गया है। जिसमें कुल 2232 परीक्षार्थी भाग लेंगे।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 को शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पादित कराने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, केल्कुलेटर, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री लेकर आना सख्त प्रतिबधित रहेगा।
उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा कोषागार से प्राप्त प्रश्न-पुस्तिकाओं को केन्द्र व्यवस्थापक व सह-केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सी०सी०टी०वी० कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाये तथा प्राप्ति रसीद पर सभी संबंधित के नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर सहित हस्ताक्षर, दिनांक तथा समय का स्पष्ट अंकन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे आवंटित परीक्षा केन्द्र का एक दिन पूर्व भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी कर लें, जिससे परीक्षा तिथि को प्रश्न-पत्रों के परीक्षा केन्द्रों पर समयान्तर्गत पहुँचाने में कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्र0 जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।