बेकिंग न्यूज स्कूटी पर भैस का मांस बेचने ले जा रहे व्यक्ति को हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा।

24
Advertisement

 

श्रावस्ती।स्कूटी पर मांस लेकर सड़क से निकल रहे व्यक्ति को बदबू आने पर कार्यकर्ताओं ने रोका।कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को ले जाकर पास में मौजूद पुलिस चौकी पर पुलिस को सौंपा।

पुलिस ने स्कूटी समेत व्यक्ति को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नूर आलम, निवासी मोहल्ला चांदपुरा, ज़िला बहराइच बताया।पुलिस ने मांस को परीक्षण के लिए भेजा।पशु क्रूरता और भारतीय न्याय संघिता में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।कोतवाली भिनगा के भंगहा बाजार स्थित काली माता मंदिर के पास का मामला।

यहां भी पढ़े:  कब है करवा चौथ? : सुहागिन महिलाएं व्रत में रखें ये खास ध्यान, न पहने इस रंग के कपड़े
Advertisement