पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामाकांत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा न्यायालय द्वारा जारी वारंट में काफी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर जारी वारंट के अनुपालन में 01 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए भेजा गया न्यायालय
रामरतन पुत्र राम जीयाबन उम्र वर्ष ग्राम बढ़नी
मा0न्यायालय ए0सी0जे0एम0 प्रथम कोर्ट सं0- 09 बस्ती मु0न0 110763/25 धारा 115(2),351(3),352,324(4),325(5),117(2) BNS थाना रुधौली जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली टीम
Si गोकरण पाण्डेय
,का0 अनुभव यादव रहे समिल

































