*केंद्र से समान पेंशन सहित अन्य मांगो पर हुई चर्चा*
श्रावस्ती ।अयोध्या धाम में तीन दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में जनपद श्रावस्ती से पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह उद्यान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि मनकेश्वर शरण सिंह राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार एकता को मजबूत करना और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था।श्रावस्ती के जमुनहा स्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, के अगवाई में पहुंचा।सम्मेलन के दौरान वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने केंद्र सरकार से पूरे देश के पत्रकारों के लिए समान पेंशन योजना लागू करने की मांग की। यूनियन ने तर्क दिया कि पत्रकार केंद्रीय अधिनियम के दायरे में आते हैं, इसलिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा ही पेंशन मिलनी चाहिए, न कि विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा।
इसके अतिरिक्त, भविष्य निधि संगठन (पीएफओ) द्वारा दी जा रही 1000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम पेंशनको बढ़ाकर 5000 रुपये करने की भी मांग की गई। ये प्रस्ताव जानकी महल ट्रस्ट मे आयोजित यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक मे पारित किए गए थे, जिन्हें प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाना है।
सम्मेलन की अध्यक्षता प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की। उन्होंने जानकारी दी कि इन प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि वे केंद्र सरकार से इनकी संस्तुति कर सकें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक, मीडिया प्रभारी राहुल जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनजीत कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार मिश्रा, नीलांबुज शर्मा सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

































