श्रावस्ती ।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन अयोध्या धाम में संपन्न करने के लिए रवाना हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता जिला महामंत्री शिवनंदन गुप्ता राज्य पार्षद प्रियव्रत मिश्रा जमुनहा तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक के नेतृत्व में श्रावस्ती प्रतिनिधिमंडल पहुंच अयोध्या धाम जिला अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक ने बताया की प्रादेशिक सम्मेलन प्रदेश नेतृत्व ने कराया है तहसील अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं भी प्रोसित किया और बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश में पत्रकार एकता बनी रहे और बताया कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन ने विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों को दी जा रही पेंशन के स्थान पर पूरे देश के पत्रकारों को केन्द्र द्वारा समान पेंशन देने की मांग की है। इसके आलावा भविष्य निधि संगठन (पी.एफ.) द्वारा मिल रही 1000 रूपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 5000 रूपये किये जाने की भी मांग की गयी है। यह प्रस्ताव आज यहां जानकी महल ट्रस्ट में
आयोजित यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया, जिसे कल प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन में पेश किया जायेगा। यूनियन का मानना है कि क्योंकि पत्रकार केन्द्रीय ऐक्ट से कवर होते हैं, इसलिए केन्द्र सरकार को ही पेंशन देना चाहिए। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार को इस अनुरोध के साथ भेजा जायेगा कि वह अपने स्तर से केन्द्र सरकार से संस्तुति करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता तहसील अध्यक्ष बाबूराम पाठक मीडिया प्रभारी राहुल जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य मनजीत कुमार मिश्रा प्रवीण कुमार मिश्रा निलांबुज शर्मा व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे.
Home देश-दुनिया जनपद श्रावस्ती से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन...

















