*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी,थाना को0 देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
दिनांक 03.11.25 को वादी श्री अतवारी चौहान पुत्र कल्लू निवासी ग्राम राजाजोत थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर थाना हाजा पर उपस्थित आकर एक किता प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री को अभियुक्त महेश पुत्र लल्ला निवासी ग्राम राजाजोत थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर द्वारा शादी का झासा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-403/25 धारा 137(2)/87/352/351(3)BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
आज दिनांक 07.11.25 को उ0नि0 अमित चौहान मय हमराही कर्मचारीगण देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र व पेंडिग विवेचना में थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-403/25 धारा 137(2)/87/352/351(3)BNS से सम्बन्धित नाबालिक अपहृता की बरामदगी कर अभियुक्त महेश पुत्र लल्ला निवासी ग्राम राजाजोत थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
महेश पुत्र लल्ला निवासी ग्राम राजाजोत थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर
*गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 अमित चौहान
2-कां0 योगेन्द्र पाल
3-म0हे0कां0 रीना

































