श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक प्रथम रेलवे अनुभाग लखनऊ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री भोलाशंकर थाना जीआरपी सुलतानपुर अनुभाग लखनऊ के नेतृत्व में उ0नि0 श्री दीवान चन्द्र रावत द्वारा दिनांक 08.01.2026 को थाना जीआरपी सुलतानपुर द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*नाम व पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त*
1. अशोक कुमार पुत्र जगदीश बारी निवासी मड़वा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*-
अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र जगदीश बारी को दिनांक 08.01.2026 प्लेटफार्म नं0 01 पर वाराणसी छोर की तरफ थाना जीआरपी सुलतानपुर ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*-
न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट का निस्पादन, अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र जगदीश बारी निवासी मड़वा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर को गिरफ्तार किया गया ।
*अपराधिक विवरण अभियुक्त*
1. वाद सं0 7089/20 अ0सं0 216/91 धारा 279, 427 भादवि0 व 160 रे0एक्ट थाना जीआरपी सुलतानपुर अनुभाग लखनऊ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम*-
1.उ0नि0 दीवान चन्द्र रावत चौकी प्रभारी जीआरपी चौकी लंभुआ थाना जीआरपी सुलतानपुर
2.का0 योगेश कुमार थाना जीआरपी सुलतानपुर
3.का0 रामेश्वर प्रसाद थाना जीआरपी सुलतानपुर

































