श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 के तहत रन फॉर एंपावरमेंट (Run for Empowerment) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने हरी झंडी दिखाकर रन फ़ॉर एंपावरमेंट रैली को रवाना किया। यह रैली *पुलिस लाइन श्रावस्ती से प्रारंभ होकर भिनगा तक संपन्न हुई, जिसमें पुलिस बल, छात्र-छात्राएँ, महिला पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का संदेश देना तथा आमजन में जागरूकता और सहभागिता की भावना को प्रबल बनाना था। इस दौड़ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिला सशक्तिकरण केवल सरकारी नीतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही यह संभव है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी साइबर आलोक कुमार सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने महिला सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव के महत्व को समझते हुए सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन से लेकर भिनगा तक ‘नारी शक्ति देश की शक्ति ‘बेटी है तो कल है जैसे प्रेरक नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का संदेश फैल गया। रैली को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में समानता का भाव स्थापित करना है।इस दौड़ ने महिलाओं को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया तथा समाज में सुरक्षा, सम्मान और समानता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा — सशक्त नारी, समृद्धि प्रदेश के साथ बताया कि महिला ही समाज की धुरी होती है अतः प्रत्येक नागरिक, विशेषकर युवा पीढ़ी, समाज में जागरूकता फैलाने और
श्रावस्ती पुलिस महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध