श्रावस्ती।गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी एवं प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी द्वारा विशेष अभियान के रूप में सर्विलांस सेल, जनपद श्रावस्ती को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी अपराध श्री आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा लगातार तकनीकी एवं सर्विलांस माध्यमों से पतारसी-बरामदगी की कार्यवाही की गई।इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 01 जनवरी 2025 को 75 गुमशुदा मोबाइल फोन,
दिनांक 03 जून 2025 को 100 गुमशुदा मोबाइल फोन तथा
आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को 50 गुमशुदा मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद किए गए हैं।इस प्रकार वर्ष 2025 में अब तक सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती द्वारा कुल 225 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹55 लाख है। सभी मोबाइल फोन सम्बन्धित आवेदक/मालिकों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर सुपुर्द किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सर्विलांस सेल की टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया तथा आमजन से अपील की कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो वह नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे समय से कार्यवाही कर मोबाइल फोन बरामद किया जा सके।