सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती द्वारा 50 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, संबंधित व्यक्तियों को किए गये सुपुर्द

11
Advertisement

श्रावस्ती।गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा सर्विलांस सेल जनपद श्रावस्ती को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द्र उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकरणों में गुमशुदा मोबाइल फोनों की खोज की। टीम के अथक प्रयासों से कुल 50 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद किए गए। इन सभी मोबाइल फोनों को आज दिनांक 08.10.2025 को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित 50 आवेदकों को विधिवत सुपुर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि जनपद पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है। सर्विलांस सेल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी, साइबर अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कार्यों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा रही है।उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल लोगों की खोई हुई संपत्ति वापस मिल रही है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी और अधिक सुदृढ़ हो रहा है। बरामदगी करने वाली टीम का विवरण:
1. निरीक्षक परमानन्द तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल
2. का0 अभिषेक कुमार सिंह सर्विलांस सेल
3. का0 अमित पाल सर्विलांस सेल
4. का0 चरन सिंह सर्विलांस सेल

यहां भी पढ़े:  अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत कस्बा उतरौला में आयोजित राम-भरत मिलाप कार्यक्रम के अवसर पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
Advertisement