लूट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गई मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद

14
Advertisement

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक
राहुल भाटी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती मुकेशचन्द्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के निर्देशन में थाना गिलौला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय चौहान पुत्र कैलाश चौहान निवासी सहजादी दा0 बेलवा खतीब थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोटर साइकिल व 1 अदद Apple मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 07.10.2025 को थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा भ्रमण, जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु परेवपुर चौराहे पर थे। मुखबिर की सूचना पर यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विजय चौहान नेपाल की ओर मोटर साइकिल से जा रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने तिलकपुर मोड़ के पास गाड़ाबन्दी कर अभियुक्त को रोका। पूछताछ और तलाशी में अभियुक्त से मोटर साइकिल व Apple मोबाइल बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता: विजय चौहान पुत्र कैलाश चौहान निवासी सहजादी दा0 बेलवा खतीब थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती गिरफ्तारी स्थान:
तिलकपुर मोड़ के पास


बरामदगी विवरण:
1. 1 अदद मोटर साइकिल
2. 1 अदद Apple मोबाइल
गिरफ्तारी टीम:
1. क्षेत्राधिकारी महोदय श्री भरत पासवान इकौना जनपद श्रावस्ती
2. थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
3. उ0नि0 श्री मंदीप यादव थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
4. का0 प्रवीण यादव थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती
5. का0 प्रवीण पाण्डेय थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति* अभियान *नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन*
Advertisement