मिशन शक्ति अभियान* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता, बलरामपुर पुलिस

4
Advertisement

*मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया गया व विकासखंड उतरौला बलरामपुर में आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में महिलाओं/ बालिकाओं को किया गया जागरुक*

आज दिनांक 08.10.2025 को *मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश श्रीमती जनक नंदिनी व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री* द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया गया व विकासखंड उतरौला बलरामपुर में आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में महिलाओं/ बालिकाओं को जागरुक किया गया

यहां भी पढ़े:  Bihar Election 2025 Dates: बिहार में दो चरणों में चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, सभी पार्टियों ने किया स्वागत

इस दौरान उपस्थित समस्त महिलाओं / बालिकाओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबर जैसे: वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी आपातकालीन सेवा 112, एंबुलेंस सेवा 102/108, महिला हेल्पलाइन 181 तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई। तथा सभी को थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क एवं यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई, साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान भारत योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई व पम्पलेट व पोस्टर वितरित किए गए।

यहां भी पढ़े:  नाबालिग लड़की को शादी का झाँसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त 12 घण्टों के अन्दर गिरफ्तार, अपहृता मिशन शक्ति टीम द्वारा सकुशल बरामद।*
Advertisement