पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामाकांत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रूधौली संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी वारंट में काफी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर जारी वारंट के अनुपालन में 03 नफर वारंटी को अन्य आवश्यक विधिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया
नंद लाल पुत्र राम राज यादव ग्राम तिघरा पंडित उम्र 50 वर्ष,रविन्द्र कुमार पुत्र वंशराज उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम मानिकौरा,राम शंकर पुत्र प्रहलाद उम्र 50 वर्ष ग्राम उमरा खास
गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक श्री चंद्र प्रकाश सिंह,उप निरीक्षक जय विंद कुमार यादव ,हे0का0 वाल्मिकी दूबे, हे0का0 अवधेश यादव,का0 इंद्रपाल प्रजापति,क0 अश्वनी सिंह
रहे सामिल

































