*महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता हमारी प्राथमिकता*
*मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत एसएसबी इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण हेतु किया गया जागरूकता कार्यक्रम*
*जागरुकता कार्यक्रम में विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल अरेस्ट तथा कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया*
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वालंबन और सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे *मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)* के अंतर्गत आज दिनांक 09.10.2025 को *थाना गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्रांतर्गत एसएसबी इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण हेतु नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम* किया गया।ऐ
कार्यक्रम के दौरान एसएसबी इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों जैसे—*वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर हेल्पलाइन-1930 की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, महिला अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों* के विषय में पोस्टर व रंगोली बनाकर जागरुक किया गया। मिशन शक्ति टीम द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में स्थानीय थानों पर नवस्थापित *मिशन शक्ति केन्द्र* के कार्य, उद्देश्य तथा वहां उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी प्रदान की गई, ताकि महिलाएं और बालिकाएं अपनी समस्याओं के समाधान हेतु इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।